क्लस्टर और स्कूल बस में टक्कर, टीचर समेत 10 बच्चे घायल

0

डॉक्टरों ने टीचर समेत आठ बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। जबकि दो बच्चों का उपचार चल रहा है।



नई दिल्ली, 23 जनवरी (हि.स.)। पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके स्थित सागररत्ना रेस्टोरेंट के पास गुरुवार सुबह एक क्लस्टर बस रूट संख्या 803 और स्कूल बस की टक्कर हो गई है। घटना में एक टीचर समेत कुल 10 स्कूली छात्र घायल हो गये। घटना के बाद पीसीआर व स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को तुरंत अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने टीचर समेत आठ बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। जबकि दो बच्चों का उपचार चल रहा है। जबकि दोनों बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं नारायणा थाना पुलिस ने उक्त मामले में केस दर्ज कर आरोपित क्लस्टर बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
सात बजे मिली हादसे की जानकारी
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 7.12 बजे सूचना मिली कि नारायणा स्थित सागररत्ना रेस्टोरेंट रेड़ लाइट के पास क्लस्टर बस और स्कूल बस की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोर-दार थी कि स्कूल की बस टक्कर लगते ही पलट गई। बस में टीचर समेत करीब 27 स्कूली छात्र सवार थे। घटना के बाद राह चलते राहगीरों व सथानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को देकर सभी घायल बच्चों व टीचर को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की पहचान तुलसी (55) (टीचर) , छात्र विशांत (16) , वंश (17) , विशांक (7) , आर्यन (16) , सक्षम (16), तन्नया (17) और मेहूल (16) के रूप में हुई है। सभी छात्र ओल्ड राजेन्द्र नगर स्थित सलवान पब्लिक स्कूल के छात्र है। वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी की माने तो उक्त घटना में हर्षशीप कौर और रियान को थोड़ी ज्यादा चोट आई है।
गलती का पता नहीं चला
पुलिस सूत्रों के अनुसार, उक्त घटना में पुलिस ने आईपीसी की धारा 279/337 के तहत केस दर्ज कर आरोपित क्लस्टर बस चालक प्रभात मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि क्लस्टर बस में कोई यात्री मौजूद था या नहीं। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच मामले कि जांच कर रही है कि यह घटना किसकी गलती से हुआ है। वहीं घटना के बाद नारायणा में लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को हटाया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *