ठगों ने 15 लाख जमा करवाने की बात कहकर ठगे 60 हजार रुपये

0

ठग 15 लाख रुपये जमा करने का झांसा देकर पीड़ित  से हजारों रुपये लेकर फरार हो गए।



नई दिल्ली, 11 अगस्त (हि.स.)। बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में बैंक के आस-पास घुम रहे ठगों ने एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाया। ठग 15 लाख रुपये जमा करने का झांसा देकर पीड़ित  से हजारों रुपये लेकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर लिया है। पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपितों की पहचान करने में जुटी है।
पुलिस के अनुसार नांगलोई के कविता कॉलोनी में अतीक अहमद रहते है। वह शनिवार को इलाके स्थित कॉरपोरेशन बैंक से रुपये निकालने गया था। बैंक से 60 हजार रुपये निकाले। वह जब बैंक से बाहर निकता तो एक युवक ने उन्हें रोका और बताया कि उसके पास 15 लाख रुपये हैं, जिसे दूसरे के अकाउंट में जमा करवाना है लेकिन रुपये कैसे और कहां जमा किए जाएंगे इसके बारे में उसे नहीं पता। इसी दौरान एक दूसरा युवक वहां आ गया और अतीक अहमद को बातों में उलझाकर उसे बैंक से बाहर ले आया।
उसके बाद दोनों युवकों ने पीड़ित से रुपये जमाकर देने की बात कहकर पोटली उसके हवाले कर दी। पोटली में उन लोगों ने रुपये रखे थे। युवकों ने रुपये जमा करने तक अतीक को अपने रुपये दे देने के लिए कहा। बैंक के अंदर जाकर पोटली खोलने पर उसमें पांच सौ के एक नोट के अलावा कागज के कतरन मिले। यह देख अतीक बैंक से बाहर आया तब तक दोनों आरोपित फरार हो चुके थे। अतीक ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद केस दर्ज कर लिया। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी की फुटेज को कब्जे में कर आरोपितों की पहचान करने में जुटी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *