दिल्ली : नंदू गैंग के तीन गुर्गे गिरफ्तार

0

गैंगस्टर नंदू आरोपी अतुल के सीधे सम्पर्क में रहता था और उसी को ऑर्डर देता था।



नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी वसूलने वाले नंदू गैंग के तीन गुर्गों को द्वारका एएटीएस की टीम ने नजफगढ़ इलाके से हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों ने बिंदापुर इलाके में कुछ दिनों पहले एक कारोबारी को 50 लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर उसकी दुकान के भीतर घुसकर गोली मार दी थी। द्वारका जिले के डीसीपी एंटो अल्फोंस के अनुसार, आरोपितों की पहचान अतुल (20), रोहित (24) और अमन (21) के रूप में हुई है, जो नंदू गैंग के सरगना के इशारे पर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे। गैंगस्टर नंदू आरोपी अतुल के सीधे सम्पर्क में रहता था और उसी को ऑर्डर देता था।

डीसीपी ने बताया कि बिंदापुर इलाके में 50 लाख की रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी पर फायरिंग करने की घटना की जांच स्थानीय पुलिस के अलावा जिले की एएटीएस की टीम भी कर रही थी। इसी बीच गुरुवार सुबह नंदू गैंग के तीन बदमाशों के नजफगढ़ आने की सूचना मिली। सूचना पुख्ता कर उन्हें धर दबोचने के लिए ट्रैप लगाया और तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि बिंदापुर वाली घटना में गोली आरोपी अमन ने चलाई थी। उन्होंने पूछताछ में बताया कि उक्त कारोबारी से लगातार 15 दिन तक रुपये की मांग के बाद भी वह रुपये नहीं दे रहा था। जिसके बाद रोहित और अमन ने वारदात को अंजाम दिया था। जबकि अतुल गैंग का शार्प शूटर है। तीनों रंगदारी के रुपये जुटाने के अलावा गैंग में नए लड़कों को जोड़ने का काम भी करते थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *