नंदीग्राम से दाखिल किया पर्चा ममता ने

0

कोलकाता, 10 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के दिलचस्प चुनावी समर के बीच नंदीग्राम से चुनाव लड़ रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के बाद अपना नामांकन दाखिल किया है। मुख्यमंत्री ने नंदीग्राम के शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर हेलीकॉप्टर से हल्दिया पहुंचीं। यहां रोड शो करने के बाद ममता बनर्जी ने प्रशासनिक भवन में जाकर अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ तृणमूल के राज्य अध्यक्ष सुब्रत बक्शी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर नंदीग्राम आंदोलन के शहीद परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे और उनके नामांकन पत्र पर शहीद परिवार के सदस्यों ने हस्ताक्षर किया। एक अप्रैल को नंदीग्राम में मतदान है। भाजपा ने उनके ही पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी को उनके खिलाफ उम्मीदवार बनाया है। इसके पहले उन्होंने नंदीग्राम में शिव मंदिर में जाकर पूर्जा अर्चना की थी। उन्होंने इस दौरान कुछ  कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया है कि नामांकन करने के बाद ममता बनर्जी नंदीग्राम लौटेंगी और आज रात भर यहां रहने के बाद गुरुवार को कोलकाता लौटेंगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *