चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में टीडीपी प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से की मुलाकात
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (हि.स.)। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से मुलाकात की।
छह सदस्यीय दल में नायडू और उनकी पार्टी के सांसद और नेता शामिल थे। उन्होंने राष्ट्रपति को राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति, सक्रिय ड्रग माफिया और पिछले ढाई वर्षों में राज्य सरकार और पुलिस की कथित ज्यादतियों पर ज्ञापन सौंपा। साथ ही राष्ट्रपति से राष्ट्रपति शासन लगाने का आग्रह किया।
मुलाकात के बाद नायडू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने राष्ट्रपति को स्पष्ट रूप से बताया है कि कैसे आंध्र प्रदेश एक ‘खतरनाक राज्य’ में बदल गया है। यदि तत्काल राज्य में राष्ट्रपति शासन नहीं लगाया गया तो राज्य में माफिया को बढ़ावा मिलेगा। यह राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रीय एकता के लिए एक गंभीर खतरा बन जाएगा।