लखनऊ, 17 दिसम्बर (हि.स.)। नदवा कॉलेज में छात्रों के प्रदर्शन के दौरान अराजकता फैलाने वाले लोगों में पहली गिरफ्तारी हो गयी है। चौक थाना की पुलिस ने मंगलवार को कॉलेज के पास अराजकता करने वाले खालिद को गिरफ्तार किया है।
आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के बैनर तले घंटाघर के सामने 13 दिसम्बर को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बिना अनुमति के प्रदर्शन करने और इसी बीच नदवा कॉलेज के बाहर हुए प्रदर्शन के दौरान अराजकता करने वाले खालिद को चौक थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चौक थाने के एसएसआई परमानन्द कुशवाहा ने पहचान करके उसे हैदरगंज तिराहे के निकट से हिरासत में ले लिया और थाने लाकर उससे पूछताछ की है। खालिद के विरुद्ध चौक थाना और ठाकुरगंज थाना में मुकदमे पंजीकृत हैं। वह शुरू से ही कैब और एनआरसी का विरोध कर रहा था। जब नदवा कॉलेज के बाहर प्रदर्शन की उसको सूचना लगी तो वह वहां भी पहुंच गया और कुछ अराजक तत्वों को साथ लेकर पुलिस टीम पर पत्थरबाजी करने लगा।
शिया पीजी कॉलेज के बाहर भारी पुलिस बल तैनात
शिया पीजी कॉलेज के छात्रों के प्रदर्शन के ऐलान पर मंगलवार की सुबह से ही कॉलेज के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सीतापुर रोड स्थित शिया पीजी कॉलेज के बाहर भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण अभी तक किसी छात्र ने प्रदर्शन करने की कोशिश नहीं की है। इसी के साथ कल हुई घटना के मद्देनजर नदवा कॉलेज के बाहर भी पुलिस बल को तैनात किया गया है।