पोषण माह में साझा करें अपने परिवार व क्षेत्र की पौष्टिक भोजन बनाने की विधि: नड्डा
नई दिल्ली, 07 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पोषण माह-2020 की शुरुआत पर अपील की है कि वह अपने क्षेत्र या परिवार की पौष्टिक भारतीय व्यंजन बनाने की विधि @mygovindia पर साझा करें।
नड्डा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘यथा अन्नम तथा मन्नम’ – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ को मूल मंत्र बनाकर, सरकार पोषण अभियान द्वारा बच्चों व गर्भवती महिलाओं को सुपोषित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। आज से शुरू हो रहे पोषण माह 2020 से आप भी जुड़ें और पौष्टिक आहार अपनाकर स्वस्थ जीवन पाएं।’
नड्डा ने कहा, ‘पोषण माह 2020 के दौरान सभी नागरिकों से मेरी अपील है कि वह अपने क्षेत्र या परिवार की पौष्टिक भारतीय व्यंजन बनाने की विधि @mygovindia पर शेयर करें। आपके द्वारा भेजी गयी एंट्री को भारतीय पोषण कृषि कोष के डेटाबेस से जोड़ा जाएगा।’
उल्लेखनीय है कि तीसरा राष्ट्रीय पोषण माह इस वर्ष सितम्बर के महीने में मनाया जा रहा है। व्यापक स्तर पर सभी के लिए पोषण सुनिश्चित करने के प्रधानमंत्री के पोषण अभियान के तहत पोषण माह हर साल मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2018 में हुई थी। महिला और बाल विकास मंत्रालय इस अभियान को चलाने वाली नोडल एजेंसी है।
मंत्रालय, राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के साझेदार मंत्रालयों और विभागों के साथ मिलकर राष्ट्रीय,राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों, जिला और जमीनी स्तर पर पोषण माह मना रहा है। इसका उद्धेश्य जन भागिदारी को प्रोत्साहित करते हुए छोटे बच्चों और महिलाओं के बीच कुपोषण की समस्या को दूर करने और सभी के लिए स्वास्थ्य और पोषण सुनिश्चित करने के लिए एक जन आंदोलन चलाना है।