वर्चुअल से अब एक्चुअल मोड में आ रहा एनडीए

0

जेपी नड्डा व देवेन्द्र फडणवीस कल पहुंचेंगे पटना12 को सीट शेयरिंग पर सीएम नीतीश कुमार से भी करेंगे बातलोजपा व जदयू के बीच चल रही अदावत पर भी होगी चर्चा



पटना, 10 सितम्बर (हि.स.) । बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के बड़े नेताओं का बिहार दौरा शुरू हो गया है। पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है और लंबे समय तक वर्चुअल मोड में रहने के बाद अब एक्चुअल मोड में आने वाली है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के बिहार चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस कल शुक्रवार को बिहार आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के इन दोनों बड़े नेताओं के बिहार दौरे को अहम माना जा रहा है।

जेपी नड्डा और देवेन्द्र फडणवीस कल शाम चार बजे भाजपा मीडिया सेंटर का उद्घाटन करेंगे। हांलाकि यह भी तय माना जा रहा है कि जेपी नड्डा और देवेन्द्र फडणवीस चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। कल बिहार पहुंच रहे भाजपा के दोनों नेता सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात कर सकते हैं और सीटों को लेकर बातचीत हो सकती है। यही नहीं, चिराग पासवान और नीतीश कुमार के बीच टकराव को लेकर भी बीच का कोई रास्ता निकालने की कोशिश हो सकती है। जेपी नड्डा अगले दिन यानी कि 12 सितंबर को सीएम नीतीश कुमार से मिलेंगे। करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों नेताओं के बीच सीट शेयरिंग पर बातचीत हो सकती है। 12 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके अणे मार्ग स्थित सरकारी आवास में मुलाकात करेंगे। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस भी बिहार दौरे पर आ रहे हैं। देवेंद्र फडणवीस आरा भी जायेंगे। इनके साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ रहने की भी खबर है। भाजपा के सूत्र बताते हैं कि सीएम के साथ बैठक के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मौजूद रहेंगे। जेपी नड्डा बिहार भाजपा कार्यालय में चुनाव संचालन समिति की भी बैठक करेंगे। अगले दिन यानी 12 सितंबर को सुबह बजे मां पटन देवी के दर्शन करेंगे और उसके बाद सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *