मरियम नवाज और युसुफ अब्बास की रिमांड अवधि 14 दिन और बढ़ी

0

कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच बुधवार को दोनों को अदालत में पेश किया गया। जहां जज नईम अरशद ने एनएबी के 15 दिनों के लिए रिमांड बढ़ाने के निवेदन को सुना। कार्यवाही के दौरान एनएबी के वकील ने कहा कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है,इसलिए रिमांड को बढ़ाने का निवेदन किया गया है।



इस्लामाबाद, 21 अगस्त (हि.स.)। लाहौर की जवाबदेही अदालत ने चौधरी चीनी मिल केस में मरियम नवाज और उसके भाई की रिमांड को और 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार पत्र डॉन के मुताबिक 8 अगस्त को गिरफ्तारी के बाद दोनों को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो की हिरासत में भेज दिया गया था। कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच बुधवार को दोनों को अदालत में पेश किया गया। जहां जज नईम अरशद ने एनएबी के 15 दिनों के लिए रिमांड बढ़ाने के निवेदन को सुना। कार्यवाही के दौरान एनएबी के वकील ने कहा कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है,इसलिए रिमांड को बढ़ाने का निवेदन किया गया है।

इस पर मरियम के वकील अमजद परवेज ने कहा कि सभी मामलों में जांच की गई है और ट्रायल पूरा हो गया है। इससे पहले अदालत में मरियम के साथ सेल्फी खिंचवाने पर अदालत ने आपत्ति जताई थी। कार्यवाही के दौरान लाइट भी चली गई थी। पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए शोर से अदालत की कार्रवाई बाधित हो गई। इसके बाद जज कोर्टरूम से बाहर चले गए थे और कार्यवाही को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया।

कार्यवाही फिर से शुरू होने पर न्यायाधीश ने मरियम की रिमांड अवधि  14 दिन और बढ़ाने का आदेश दिया और 4 सितम्बर को उन्हें अदालत में पेश करने का आदेश दिया। आज कोर्ट में पेशी होने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। अदालत में पीएलएम-एन के कई सदस्यों के साथ मरियम के पति और बेटे भी मौजूद रहे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *