नई दिल्ली, 01 जुलाई (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने एनएस विश्वनाथन को दोबारा डिप्टी गवर्नर के पद पर नियुक्त किया है। उनका यह कार्यकाल एक साल का होगा।
आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर रहे विरल आचार्य ने समय पूर्व पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके स्थान पर कैबिनेट कमेटी ने विश्वनाथन को पुन: डिप्टी गवर्नर बनाए जाने की जानकारी दी। विश्वनाथन के डिप्टी गवर्नर के कार्यकाल को 4 जुलाई से प्रभावी माना जाएगा।
तीन साल का था पहला कार्यकाल
विश्वनाथन को सबसे पहले 4 जुलाई 2016 को तीन साल के लिए डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था। इनका कार्यकाल 3 जुलाई 2019 को खत्म होना था, लेकिन सरकार ने उन्हें दोबारा एक साल के लिए और नियुक्त किया है।
कौन हैं एनएस विश्वनाथन
अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री हासिल करने वाले एनएस विश्वनाथन साल 2014 में रिजर्व बैंक के ईडी बनाए गए थे। इसके अलावा अलग-अलग बैंकों के निदेशक के पद पर कई साल काम किया है। साथ ही वह आईएफसीआई लिमिटेड के सतर्कता विभाग में चीफ जनरल मैनेजर भी रह चुके हैं।