भागलपुर, 22 सितम्बर (हि.स.)। जिले में गंगा के जलस्तर में वृद्धि से सबौर के रजंदीपुर व घोषपुर में दो जगहों पर बांध कटने से पानी एनएच-80 तक आ गया है। इससे करीब पांच फीट सड़क का हिस्सा कट गया है। इसके अलावा रजंदीपुर, इंग्लिश फरका, चायचक सहित त आसपास के दर्जनभर गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है।
घोषपुर के पास एक पुलिया के पास कटाव तेज होने की वजह से जिला प्रशासन ने कहलगांव की ओर आने-जाने वाली तमाम बड़ी गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दी है। इस कारण सैकड़ों ट्रक दोनों ओर से एनएच पर खड़े हैंं। एनएच के कार्यपालक अभियंता राजकुमार ने बताया कि कटान रोकने के लिए बोल्डर व जियो बैग डाले जा रहे हैं। कहलगांव में गंगा लाल निशान से 49 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है, जबकि नवगछिया के इस्माइलपुर-बिंदटोली मं 80 सेमी ऊपर बह रही है। यहां बांध पर भी दबाव बना हुआ है। ॉ
दूसरी ओर कोसी नदी बिहपुर के कहारपुर और खरीक के लोकमानपुर में विकराल हो गई है। मध्य विद्यालय कहारपुर के तीन कमरे नदी में समा गयेे हैं। खरीक गांव में करीब 85 घरों में पानी घुस गया है।