म्यांमार में खान धंसने से 18 लोगों की मौत

0

इलाके के पुलिस प्रमुख थान विन अंग ने समाचार एजेंसी रॉयटर से कहा कि 14 शव निकाले जा चुके हैं और चार लोग लापता हैं



यंगून, 28 जुलाई (हि.स.)। म्यांमार के उत्तरी हिस्से में स्थित जाडे खान के धंसने से रविवार को कम से कम 18 लोगों के मरने की आशंका है। मृतकों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं जो खान की सुरक्षा में तैनात थे। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।
इलाके के पुलिस प्रमुख थान विन अंग ने समाचार एजेंसी रॉयटर से कहा कि 14 शव निकाले जा चुके हैं और चार लोग लापता हैं। लापता लोगों में दो पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। हालांकि बचाव कमिर्यों ने खान में फंसे दो पुलिसकर्मियों को बचा लिया है, जिन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
विदित हो कि कचिन प्रांत में स्थित खानों में अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। हालांकि सरकार इन खानों को बंद करने की कई बार चेतावनी दे चुकी है। इससे पहले अप्रैल महीने में यहां की एक खान में तालाब का पानी भर जाने से 55 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद सरकार ने 17 खानों को बंद कर दिया था।  इस दुर्घटना के बाद भी सरकार ने हपकांत में मई से अक्टूबर महीने तक खनन गतिविधियों पर रोक लगा दी है। जाडे खान भी हपकांत में ही स्थित है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *