मुजफरपुर अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री का विरोध ,लोगों ने वापस जाओ मुर्दाबाद के नारे लगाये

0

आधिकारिक तौर पर सोमवार तक एसकेएमसीएच और केजरी अस्पताल में 103 मासूमों की मौत होने की पुष्टि की गयी है। गैर सरकारी आंकड़ा इससे अधिक बताया जा रहा है।



मुजफरपुर ,18 जून( हि.स.)। मुजफरपुर और उसके आसपास के जिलों में चमकी बुखार से बच्चों के बीमार और मौत का सिलसिला शुरु होने के एक पखवारा बीतने के बाद स्थिति का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मंगलवार को यहां परिजनों के गुस्से और विरोध का सामना करना पड़ा। सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था के बावजूद मुख्यमंत्री के समक्ष नीतीश मुर्दाबाद,मुख्यमंत्री वापस जाओ के नारे लगते रहे। पुलिस ने नाराज लोगों को हटाने के लिए धक्का—मुक्की की। एसकेएमसीएच में मरीजों को देखकर बाहर निकलते ही मासूमों के परिजन व्यवस्था की कमी पर तरह—तरह के सवाल उठाते रहे। अस्पताल परिसर में लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था नहीं होने की भी शिकायत गूंजती रही। मुख्यमंत्री के पूर्वाहद्न 10 बजे के बाद एसकेएमसीएच आने का कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी। अस्पताल के इर्द—गिर्द के पांच किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीमार मासूमों को लेकर आने वाले और मरीजों की देखभाल करने आनेवाले परिजनों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी । लोगों में इसको लेकर भी गुस्सा था। इसी कारण मुख्यमंत्री को लोगों की नाराजगी और विरोध आते ही झेलना पड़ा। 2 जून से चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों के आने का सिलसिला शुरु होने के बाद आधिकारिक तौर पर सोमवार तक एसकेएमसीएच और केजरी अस्पताल में 103 मासूमों की मौत होने की पुष्टि की गयी है। गैर सरकारी आंकड़ा इससे अधिक बताया जा रहा है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *