देशद्रोह मामले में मुशर्रफ बयान दर्ज कराने को तैयार

0

मामले को बताया आधारहीन



कराची, 04 दिसम्बर (हि.स.)। दुबई के अमेरिकन अस्पताल में भर्ती होने के एक दिन बाद पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ ने कहा कि वह देशद्रोह मामले में अपना बयान दर्ज कराने को तैयार हैं। हालांकि उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया पर अविश्वास जाहिर किया है।

मुशर्रफ ने कहा, ‘’ मेरा तर्क कभी नहीं सुना गया और मेरा उत्पीड़न किया गया है।‘’

बीमार पूर्व तानाशाह ने अस्पताल से एक वीडियो के माध्यम से बयान जारी किया है जिसमें कहा है कि उन्हें बेहोश होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। देशद्रोह मामले के बारे में मुशर्रफ ने कहा कि यह आधारहीन मामला है।

मुशर्रफ ने कहा,’’ मैंने अपने देश की दस सालों तक सेवा की है। मैंने अपने देश के लिए लड़ा है, लेकिन इस देशद्रोह मामले में मेरी कभी नहीं सुनी गई। मेरा उत्पीड़न किया जा रहा है।‘’

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *