हत्यारोपी बना सेलिब्रिटी पुलिसकर्मियों के लिये , हो सकते सस्पेंड
नई दिल्ली, 25 जून (हि.स.)। मंडोली जेल से तिहाड़ जेल शिफ्ट किये जाने के दौरान सुशील पहलवान को पुलिसकर्मियों ने सेलिब्रिटी बना दिया। सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे पुलिसकर्मियों ने सुशील पहलवान के साथ जमकर सेल्फी ली। इस दौरान सुशील भी चेहरे पर मुस्कान के साथ खुदकों सेलिब्रिटी महसूस करता हुआ दिखाई दिया। पुलिसकर्मियों द्वारा ली गई यह सेल्फी काफी तेजी से वायरल हो रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये वायरल सेल्फी उन पुलिसकर्मियों की मुसीबतें बढ़ा सकती है। दिल्ली पुलिस महासंघ के अध्यक्ष व पूर्व एसीपी वेद भूषण ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा किसी अपराधी के साथ सेल्फी लेना निंदनीय है। सुशील आज के समय में एक हत्या का आरोपित है और इस तरीके से उसके साथ सेल्फी लेना पुलिसकर्मियों के साथ उसकी नजदीकी को साबित करता है। सुशील ना केवल एक बड़ा चेहरा है बल्कि कई गैंग से उसके गठजोड़ की बात भी सामने आ चुकी है। ऐसे में इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि बदमाश हमला कर सुशील को पुलिस हिरासत से छुड़वा सकते थे।
सस्पेंड हो सकते हैं पुलिसकर्मी
भूषण ने कहा कि इतना ही नहीं जिस तरीके से लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी से सुशील को खतरा है, वह उस पर हमला भी कर सकते थे। ऐसे में दिल्ली पुलिस के जवानों द्वारा फोटो सेशन करना बहुत बड़ी गलती है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर एक मिसाल पेश कर सकते हैं ताकि भविष्य में अन्य पुलिसकर्मी ऐसा ना करें।