वाराणसी, 25 दिसम्बर (हि.स.)। कैंट थाना क्षेत्र के हुकुलगंज में सर्राफा व्यापारी की हुई हत्या को लेकर सर्राफा व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश है। मृत व्यापारी के हुकुलगंज खजुरी आवास पर बुधवार को बड़ी संख्या में सर्राफा व्यापारी और व्यापार मंडल के नेता जुट गये। सूचना पाते ही जिलाधिकारी, एसएसपी, एसपी सिटी भारी फोर्स के साथ व्यापारी के आवास पर पहुंच गये। इस दौरान व्यापारी मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये मुआवजा दिलाने की मांग करते रहे। अफसर पीड़ित परिवार और व्यापारियों को समझाने बुझाने में जुटे रहे। उधर, घटना के विरोध में मृत व्यापारी के आसपास की दुकानें भी बंद रही। क्षेत्र में लोग जगह-जगह जुट कर जघन्य हत्या को लेकर आक्रोश जताते रहे।
मंगलवार की शाम हुकुलगंज स्थित आरती ज्वेलर्स के मालिक सतीशचंद सेठ (52) की हत्या के बाद बदमाशों ने दुकान से जेवर लूट लिये। बदमाशों ने दुकान के पीछे स्थित आंगन में सतीशचंद के हाथ और पैर चारपाई में बांधने के बाद मुंह पर चादर फेंक कर पीटने के बाद धारदार हथियार से प्रहार कर मार डाला था। जौनपुर जिले के केराकत के मूल निवासी सतीशचंद खजुरी में रहते थे। देर रात तक इस मामले में थाने में तहरीर नहीं दी गई थी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि मृतक के सामने स्थित दुकान के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से पता चला है कि तीन बदमाश दुकान में घुसे थे। घटनास्थल और दुकान की स्थिति देखने से लूटपाट की बात आ रही है। लूटपाट के अलावा अन्य दूसरे पहलू भी देखे जा रहे हैं।