ह्त्या का मुख्य आरोपी फेसबुक पर बता रहा है अपनी बात ,पुलिस छान रही है ख़ाक

0

मधेपुरा,22 अप्रैल (हि.स.) रविवार को दिनदहाड़े मधेपुरा में हुए मर्डर का पुलिस अब तक उद्द्भेदन नही कर पाई है.परिजनों द्वारा बनाये गये मुख्य आरोपी सोनू यादव तक पुलिस भले नही पहुँच पाई हो लेकिन राजद जिलाध्यक्ष सोनू यादव फेसबुक पर लाइव आकर अपनी बात रख रहा है.पुलिस लगातार छापेमारी करने की बात कर रही है लेकिन कोई सफलता अब तक नही मिला है.

पुरे पांच मिनट उनतालीस सेकेंड के लाइव में वो खुद को निर्दोष बताया है और मिस्टर को खुद के द्वारा किसी मशीन के ठीक करने के दौरान गोली लगने की बात बता रहा है.उसने कहा है कि पूरी दुनिया जनती है कि सोनू यादव ने मिस्टर कू ह्त्या की है लेकिन मैंने उसकी ह्त्या नही की है.उसने कहा है कि अगर मै उसका ह्त्या करता तो क्या मैं उसको अपने घर बुलाता ,अपने घर किसी को कोई बुलाकर ह्त्या करता है क्या ? सोनू लाइव में खुद को निर्दोष बताते हुए कहा है कि मिस्टर उसका भाई था जिससे वो बहुत प्यार करता था.

सोनू लाइव में बड़े साफ साफ शब्दों में कह रहा है कि सोफे पर बैठकर वो किसी मशीन को साफ कर रहा था जिस दौरान उसको गोली लगी और वो खत्म हो गया. उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की गयी लेकिन तब तक वो ज़िंदा नही था .मतलब सोनू के लाइव से साफ है कि वो या तो किसी हथियार को असेम्बल कर रहा था या कोई पुरानी हथियार को ठीक कर रहा था .

वहीँ घटना के दुसरे पहलु को जब देखा जाय तो घटना के वक्त मौजूद सोनू और मिस्टर के दोस्त रौनक ने मीडिया में एक अलग ब्यान दिया है जिसमे वो कहा है कि सोनू यादव ने अपने हाथ से मिस्टर को गोली मारी है जिस दौरान उसकी मौत हुई है.उसने ये भी कहा है कि सोनू और उसके अन्य साथी ने बाद में भागते वक्त ये भी धमकी दिया है कि अगर वो इस बात की जानकारी किसी को देगा तो उसे भी मार दिया जायेगा.

अब बड़ा सवाल है कि घटना के मुख्य आरोपी या अन्य आरोपी तक पुलिस अब तक नही पहुँच पाई है.एक चश्मदीद गवाह रौनक है उस तक भी पुलिस नही पहुँच पाई है. मधेपुरा पुलिस लगातार छापेमारी का दावा कर उसे जल्द गिरफ्तार कर लेने की बात बता रही है लेकिन कोई सफलता अब तक पुलिस को हाथ नही लगी है.

इस सम्बन्ध में जब अनुमंडल पुलिस अधिकारी वसी अहमद से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी सोनू यादव के फेसबुक पर लाइव आने की जानकारी उन्हें भी मिली है उसके गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है .बताया पुलिस को बहुत सारे साक्ष्य मिले है जिसपे कार्रवाई जारी है .उनके उपर साक्ष्य आधारित कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही गिरफ्तार भी कर लिए जायेंगे.


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *