मुंबई टेस्ट : भारत की पहली पारी 263 रन पर सिमटी, शतक से चूके गिल
मुंबई: शुभमन गिल (90), ऋषभ पंत (60) के शानदार अर्धशतक और आखिरी में वाशिंगटन सुंदर (नाबाद 38) की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी मे 263 रन बनाए और 28 रनों की बढत हासिल की। वहीं, न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने 4 विकेट लिए। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे।
शतक से चूके गिल, पंत ने लगाया अर्धशतक
पहले दिन के खेल की समाप्ति पर भारतीय दिन 86 रन पर चार विकेट खोकर संघर्ष कर रही भारतीय टीम को दूसरे दिन आज सुबह शुभमन गिल और ऋषभ पंत अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलना शुरू किया और फिर अपने हाथ खोलने शुरु किये खासकर पंत अपने पुराने अंदाज में दिखे और रिवर्स स्विप. स्कूप जैसे शॉट खूब खेला। दूसरी तरफ गिल ने भी कुछ अच्छे शॉट लगाए और 66 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। गिल के अर्धशतक पूरा करने के बाद पंत ने भी केवल 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की। 180 के कुल स्कोर पर ईश सोढ़ी ने पंत को एलबीडब्ल्यू आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। पंत के बाद बल्लेबाजी करने आए जडेजा कुछ खास नहीं कर सके और 203 रनों के कुल स्कोर पर 14 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स का शिकार बने। सरफराज एक बार फिर असफल रहे और बिना खाता खोले एजाज पटेल की गेंद पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल को कैच देकर चलते बने।
227 के कुल स्कोर पर टिककर खेल रहे शुभमन गिल को एजाज पटेल ने स्लिप में डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराया। गिल मात्र 10 रन से शतक से चूक गए। उन्होंने 146 गेंदों का सामना किया और 7 चौके और1 छक्के की बदौलत 90 रनों की शानदार पारी खेली। 247 के स्कोर पर एजाज ने अश्विन (06) को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किये। आकाशदीप (00) 263 रन के कुल स्कोर पर रन आउट हो गए और भारत की पारी का अंत हो गया। वाशिंगटन सुंदर 36 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की बदौलत 38 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने 5, मैट हेनरी, ग्लेन फिलिप्स और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिया।
न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रन पर सिमटी
इससे पहले न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान टॉम लैथम ने 28, विल यंग ने 71 और डेरिल मिचेल ने 82 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से रविन्द्र जडेजा ने 5 विकेट, वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट और आकाशदीपको एक सफलता मिली।