‘मुंबई डायरीज 26/11’ का प्रीमियर 9 सितंबर को अमेजन प्राइम पर

0

26 नवंबर, 2008 को मुंबई में हुए सीरियल आतंकवादी हमलों पर बनी वेब सीरीज मुंबई डायरीज 26/11 की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। अमेजन प्राइम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी इस मच अवेटेड सीरिज के प्रीमियर डेट की घोषणा के साथ इसके कलाकारों और मेकर्स को लेकर भी जानकारी शेयर की है। मुंबई डायरीज 26/11 का प्रीमियर 9 सितंबर, 2021 को होगा। खास बात यह है कि इसे 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में रिलीज किया जाएगा।

वेब सीरीज की स्टार कास्ट की बात करें तो हिट टीवी धारावाहिक हर-हर महादेव में भगवान शिव का किरदार से लेकर उरी जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता मोहित रैना इसमें लीड रोल में हैं। उनके साथ कोंकणा सेन शर्मा, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

मुंबई डायरीज 26/11 की कहानी की बात करें तो जैसा कि इसके नाम से ही साफ है कि इसकी कहानी मुंबई हमले के आसपास केंद्रित है, लेकिन कहानी का मुख्य फोकस आतंकी हमले पर न होकर डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स और अस्पताल के कर्मचारियों पर है। इसमें डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स और अस्पताल के कर्मचारियों की अनकही दास्तां दिखाई जाएगी।

निखिल आडवाणी के साथ एम्मे एंटरटेनमेंट की मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी ने मिलकर इसका निर्माण किया है जबकि खुद निखिल आडवाणी के साथ निखिल गोंसाल्वेस इसे डायरेक्ट कर रहे हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *