मुंबई विमानतल पर इराक जाने वाले 110 तीर्थयात्री रोके गए

0

बोहरा समाज के यह सभी तीर्थयात्री इराक के नजफ में तीर्थयात्रा के लिए जा रहे थे



मुंबई, 12 जनवरी (हि.स.)। अमेरिका-इराक तनाव का असर मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी देखने को मिल रहा है। बीती रात मुंबई से इराक जाने वाले 110 तीर्थयात्रियों को एयरपोर्ट प्रशासन ने रोक लगा दी है। बोहरा समाज के यह सभी तीर्थयात्री इराक के नजफ में तीर्थयात्रा के लिए जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार इन सभी यात्रियों को बोर्डिंग पास दे दिया गया था। 5 बोहरा समाज के तीर्थयात्रियों का इमिग्रेशन चेक अप भी हो गया था लेकिन मुंबई एयरपोर्ट प्रशासन ने सुरक्षा का हवाला देते हुए इन सभी बोहरा समाज के तीर्थयात्रियों की इराक यात्रा पर रोक लगा दी है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका-इराक तनाव को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने देश के सभी एयरपोर्ट को सर्र्कुलर जारी कर इराक यात्रा के लिए यात्रियों पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है। इसी सर्कुलर के आधार पर इराक जाने वाले तीर्थयात्रियों का इमिग्रेशन रद्द कर उन्हें रोका गया है। मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारी के अनुसार अगला आदेश आने तक यह रोक जारी रहने वाली है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *