सरकार बनाने के लिए तालिबान का सह संस्थापक मुल्ला बरादर काबुल पहुंचा
काबुल, 21 अगस्त (हि.स.)। तालिबान का सह संस्थापक मुल्ला बरादर शनिवार को समूह के अन्य सदस्यों के साथ सरकार बनाने को लेकर बातचीत करने के लिए काबुल पहुंचा है।
तालिबान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया कि वह जिहादी नेताओं और राजनीतिज्ञों से बात करने के लिए काबुल में हैं। दरअसल, 2010 में पाकिस्तान में गिरफ्तार बरादर को तब तक हिरासत में रखा गया जब तक कि अमेरिका के दबाव ने उसे 2018 में मुक्त नहीं कर दिया और कतर में स्थानांतरित कर दिया।
उसे दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय का प्रमुख नियुक्त किया गया, जहां इसने अमेरिकियों के साथ विदेशी सेना के वापसी समझौते पर हस्ताक्षर किए। उल्लेखनीय है कि बरादर मंगलवार को कतर से अफगानिस्तान पहुंचा था। उसकी वापसी के कुछ ही घंटों के बाद समूह ने घोषणा की कि इस बार उनका नियम अलग होगा।