सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव 24 घंटे में दोबारा पहुंचे अस्पताल
लखनऊ, 11 मई (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव 24 घंटे के भीतर दोबारा लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में रविवार देर शाम भर्ती हुए। हालांकि सोमवार सुबह हालत ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया।
मेदांता के निदेशक डॉ राकेश कपूर के अनुसार मुलायम को रविवार शाम पेट में शिकायत थी। इसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात भर में स्थिति ठीक होने के बाद सोमवार सुबह उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल में मुलायम के साथ उनके बेटे और सपा मुखिया अखिलेश यादव समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
पूर्व में पेट में दर्द के कारण ही गुरुवार को भी मुलायम को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद शनिवार को वह घर आ गये थे। उम्र की वजह से सपा संरक्षक को स्वास्थ्य संबंधी कोई न कोई समस्या अक्सर आती रहती है। इसके चलते पिछले एक साल से वह कई बार अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं।