लॉकडाउन के दौरान मुकेश अंबानी ने जुटाए 64 हजार करोड़ रुपये

0

नई दिल्‍ली, 23 मई (हि.स.)। देशव्‍यापी लॉकडाउन के दौरान एशिया और देश के सबसे धनी व्‍यक्ति मुकेश अंबानी ने ऐसा कर दिखाया है, जिसके बारे में दुनिया के सबसे बड़े उद्योगपति भी नहीं सोच सकते। लॉकडाउन के दौरान एक महीने के अंदर उन्‍होंने 10 अरब डॉलर (करीब 64 हजार  करोड़ रुपये) जुटाए हैं। ये रकम उन्‍होंने अपने जियो प्‍लेटफॉर्म्‍स के लिए जुटाया है।

गौरतलब है कि ये पैसा तब जुटाया गया है जब लॉकडाउन की वजह से दुनियाभर में कामकाज ठप पड़ा हुआ है। मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन हैं। जियो आरआईएल की टेलीकॉम इकाई है। बता दें कि अमेरिकी कंपनी केकेआर एंड कंपनी ने शुक्रवार को जियो में 113.7 अरब रुपये (1.5 अरब डॉलर) निवेश करने का एलान किया। केकेआर जियो में 2.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रही है। इससे पहले जियो फेसबुक, सिल्वरलेक, विस्टा और जनरल अटलांटिक जैसी कंपनियों से बड़ी रकम जुटा चुका है।

उल्‍लेखनीय है कि मुकेश अंबानी ने अगले साल मार्च तक अपनी कंपनी आरआइएल को पूरी तरह से कर्ज मुक्त बनाने का फैसला किया है। कपंनी पर अभी 20 अरब डॉलर से ज्यादा कर्ज है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के कई कारोबार हैं, जिसमें ऑयल, रिटेल और टेलीकॉम सबसे अहम है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *