जनता के लिए मुगल गार्डन 5 फरवरी से खुलेगा

0

राष्ट्रपति मंगलवार को करेंगे मुगल गार्डन के वार्षिक ‘उद्यानोत्सव’ का उद्घाटन



नई दिल्ली, 02 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 4 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में मुगल गार्डन के वार्षिक ‘उद्यानोत्सव’ का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही गार्डन 5 फरवरी से 8 मार्च तक जनता के लिए खुल जाएगा।

राष्ट्रपति के उप प्रेस सचिव डॉ. निमिष रुस्तगी ने रविवार को बताया कि इस साल के उद्यानोत्सव का मुख्य आकर्षण ट्यूलिप और विदेशी फूलों के अलावा बल्बनुमा फूल हैं। फरवरी के दौरान मुगल गार्डन में लगभग 10 हजार ट्यूलिप की विशेष रूप से खेती की जाती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भवन के बागवानों के कौशल और शिल्प का प्रदर्शन करने वाले केंद्रीय लॉन में शानदार डिजाइन में फूलों के कालीन भी प्रदर्शित किए जाएंगे। इस वर्ष के सजावटी फूलों की प्रमुख रंग योजना सफेद, पीले, लाल और नारंगी है।

प्रवेश का समय

मुगल गार्डन 5 फरवरी से 8 मार्च तक सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। हालांकि रखरखाव कार्यों के चलते सप्ताह में एक दिन प्रत्येक सोमवार को यह बंद रहेगा। मुगल गार्डन में प्रवेश के लिए गत वर्षों से चली आ रही व्यवस्था के अलावा इस बार आगंतुकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा भी शुरू की गई है। दोनों ही माध्यमों से आगुंतकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा।

प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण

राष्ट्रपति भवन की बेवसाइट https://rashtrapatisachivalaya.gov.in और एक्सप्लोर एंड टूर लिंक पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। ऑनलाइन बुकिंग लिंक https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx पर भी उपलब्ध है। ऑनलाइन बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर अनिवार्य है और एक मोबाइल नंबर से केवल एक बुकिंग की अनुमति है। जिन आगंतुकों ने ऑनलाइन बुकिंग की है, उन्हें पहचान पत्र के साथ आगंतुक प्रवेश पत्र (पेपर प्रिंट या मोबाइल पास) ले जाना होगा।

मुगल गार्डन में प्रवेश

मुगल गार्डन जाने वाले आगुंतकों के लिए नॉर्थ एवेन्यू की ओर स्थित राष्ट्रपति भवन के द्वार संख्या 35 से प्रवेश और निकास की व्यवस्था की गई है। यहां पर ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके आगुंतकों के लिए अलग से लाइन होगी। हालांकि यदि वह अपने निर्धारित समय से विलंब से पहुंचते हैं तो उन्हें भी सामान्य पक्ति में लगना होगा।

सामान ले जाने पर प्रतिबंध  

पानी की बोतल, ब्रीफकेस, हैंडबैग, लेडीज पर्स, कैमरा, रेडियो व ट्रांजिस्टर, बॉक्स, छाता, खाने-पीने का सामान इत्यादि की मनाही रहेगी। इस प्रकार का सभी सामान प्रवेश द्वार पर जमा कराना होगा।

आगुंतकों को सुविधाएं

देश और विदेश से मुगल गार्डन देखने के लिए आने वाले लोगों के लिए पीने का पानी,  शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा और वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों के लिए विश्राम कक्ष की व्यवस्था की गई है। यहां वह स्प्रिचयुल गार्डन, हर्बल गार्डन, बोनसाई गार्डन और म्यूजिकल गार्डन भी जा सकेंगे। मुगल गार्डन में आने वाले लोग यहां स्प्रिचुअल गार्डन, हर्बल गार्डन, बोनसाई गार्डन और म्यूजिकल गार्डन का भी लुत्फ उठा सकेंगे।

11 मार्च को विशेष श्रेणी आगंतुकों के लिए खुलेगा

मुगल गार्डन 11 मार्च को विशेष श्रेणी के आगंतुकों जैसे किसानों, दिव्यांगजनों, रक्षा व अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस कर्मियों के लिए ही खुलेगा। प्रवेश और निकास गेट नंबर 35 के माध्यम से ही होगा। 11 मार्च को सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक दृष्टिबाधितों के लिए हर्बल (टैक्टाइल) गार्डन विशेष रूप से खुला रहेगा। उनके प्रवेश और निकास की व्यवस्था चर्च रोड (नॉर्थ एवेन्यू के बगल में) पर स्थित द्वार संख्या 12 से होगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *