मादक पदार्थ मामले में मुच्छड़ पानवाला के मालिक रामकुमार गिरफ्तार

0

मुंबई, 12 जनवरी (हि.स.)। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मादक पदार्थ मामले में मुंबई के मशहूर मुच्छड़ पानवाला के मालिक रामकुमार तिवारी को सोमवार की देर रात गिरफ्तार किया है। तिवारी के गोदाम से आधा किलो प्रतिबंधित मादक पदार्थ भी बरामद किया गया है। एनसीबी आज (मंगलवार) तिवारी को कोर्ट में पेश करेगी। मुच्छड़ पानवाला मुंबई के मशहूर पान सप्लायर के रूप में जाना जाता है। बड़े उद्योगपति और फिल्म स्टार उसके पान के शौकीन हैं।

एनसीबी सूत्रों के अनुसार रामकुमार तिवारी के खिलाफ कार्रवाई शनिवार को गिरफ्तार किए गए विदेशी नागरिक करण सजनानी की निशानदेही पर की गई है। सजनानी ने एनसीबी को बताया था कि मुच्छड़ पानवाला भी इस गोरखधंधे में शामिल है और उसके गोदाम में मादक पदार्थ रखा जाता है। इसी वजह से सोमवार को एनसीबी ने रामकुमार तिवारी को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद देर रात एनसीबी ने तिवारी के गोदाम पर छापा मारकर आधा किलो मादक पदार्थ बरामद किया। इस मामले में शामिल अन्य ड्रग पेडलरों की तलाश जारी है।

उल्लेखनीय है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मादक पदार्थ का कनेक्शन सामने आने के बाद एनसीबी इसकी छानबीन कर रही है। एनसीबी अब तक फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित कई ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार कर चुकी है और कई फिल्मी हस्तियों से पूछताछ भी कर चुकी है। मामले में गिरफ्तार रिया समेत कई आरोपितों को जमानत भी मिल चुकी है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *