मक्का आने की अनुमति वैक्सीनेशन लगवाए लोगों को ही
रियाद, 06 अप्रैल (हि.स.)। पवित्र महीने रमजान में केवल उन लोगों को ही मक्का आने की अनुमति होगी, जिन्होंने वैक्सीन लगवाई हुई है। यह जानकारी सऊदी प्रशासन की ओर से दी गयी है।
सऊदी के हज और उमराह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इससे संबंधित लोगों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। पहली श्रेणी उन लोगों की है, जिन लोगों को वैक्सान लग चुकी है। दूसरी श्रेणी में 14 दिन से वैक्सीन लगवाए लोग हैं। तीसरी श्रेणी में वे लोग हैं, जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इन तीन श्रेणियों के लोगों को ही मक्का और मदीना की पवित्र दरगाह में जाने की अनुमति होगी।
इस महीने के अंत से रमजान के महीने की शुरुआत होने वाली है और उसी समय से यह नीति लागू हो जाएगी।