लंदन, 02 सितम्बर (हि.स.)। कश्मीर मुद्दा पर दुनिया में अलग-थलग पड़े पाकिस्तान को अब स्वदेशी नेता भी झटका देने लगे हैं और नेतृत्व को चुनौती दे रहे हैं। पाकिस्तान की मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एक्यूएम) के नेता अल्ताफ हुसैन ने प्रधानमंत्री इमरान खान की नीतियों की आलोचना की है और अनुच्छेद 370 को भारत का आंतरिक मामला बताया है। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
अल्ताफ मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के संस्थापक हैं और इन दिनों लंदन में निर्वासित जीवन जी रहे हैं। अनुच्छेद 370 के अधिकांश प्रावधानों को समाप्त किए जाने बाद जिस तरह से पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ एजेंडा चला रहा है उस पर अल्ताफ हुसैन ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।
प्रधानमंत्री इमरान को चुनौती देते हुए अल्ताफ ने कहा, मैं कहना चाहूंगा कि ये भारतीयों के जबरदस्त समर्थन के साथ भारत सरकार का फैसला था। अगर हिम्मत है तो पाकिस्तान भी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर ( पीओके )को अपने में मिलाकर दिखाए।‘’
विदित हो कि इससे पहले अल्ताफ का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह भारत के समर्थन में उन्होंने गाया, ‘’सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा। ’’ उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।