मप्र : आतंकी संगठन को फंडिंग मामले में सीधी का युवक प्रयागराज से गिरफ्तार

0

पिछले साल 22 मार्च को यूपी एटीएस ने टेटर फंडिंग के मुकदमे दर्ज किये थे, उसमें सौरभ भी नामजद आरोपी था।



सीधी, 28 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले एक युवक को उत्तरप्रदेश एटीएस ने आतंकवादी संगठनों को फंडिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में मध्यप्रदेश एटीएस की भी मदद ली गई है। युवक का नाम 24 वर्षीय सौरभ शुक्ला उर्फ शिब्बू शुक्ला बताया गया है, जो प्रयागराज में रहकर बीए की पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि उसने पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा की मदद करते हुए उसके लिए अलग-अलग बैंक खातों में पैसा जमा करवाया था।
दरअसल पिछले साल मध्यप्रदेश में टेरर फंडिंग के मामले सतना और रीवा जिलों के नाम सामने आये थे। तब यूपी एटीएस ने उत्तरप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के रीवा में छापामार की कार्रवाई कर टेरर फंडिंग के जरिए पाकिस्तानी हैंडलर की मदद कर रहे 11 लोगों को गिरफ्तार किया था। सौरभ शुक्ला भी उन्हीं में से एक था जो तभी से फरार चल रहा था। पिछले साल 22 मार्च को यूपी एटीएस ने टेटर फंडिंग के मुकदमे दर्ज किये थे, उसमें सौरभ भी नामजद आरोपी था। तभी से यूपी एटीएस उसकी तलाश में जुटी थी। उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।
यूपी एटीएस ने मध्यप्रदेश एटीएस की मदद से शनिवार को सौरभ को प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के चन्द्रशेखर आजाद पार्क के सामने से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। रविवार को यूपी एटीएस ने मीडिया को एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी, जिसमें बताया गया है कि सौरभ पाकिस्तान से फोन और इंटरनेट के जरिये अपने नेटवर्क के सदस्यों के साथ पाकिस्तान में बैठे लश्कर के हैंडलर के संपर्क में था। वह हैंडलर के सहयोगियों के रूप में काम करता था। लोगों को झांसा देकर बैंकों में खाता खुलवाकर उनका अकाउंट नंबर, एटीएम कार्ड लेकर उन खातों से उनसे पैसे आतंकियों तक सप्लाई किए थे। वह पाकिस्तानी हैंडलर के निर्देश पर पैसों का आपराधिक लेन-देन और भारत से जानकारियां इकट्ठा कर आतंकी संगठन लश्कर-ए- तैय्यबा को भेजता था। सौरभ शुक्ला मूल रूप से मध्यप्रदेश के सीधी जिले के बागड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अगहर का निवासी है और वह प्रयागराज में रहकर बीए की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता रविशंकर शुक्ला शिक्षक हैं और उसका पूरा परिवार सीधी में ही रहता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *