सांंसदों के वेतन, भत्तों में कटौती संबंधी विधेयक पर संसद की मुहर
नई दिल्ली, 18 सितम्बर (हि.स.)। कोरोना महामारी के कारण सांसदों के वेतन और भत्तों में कटौती संबंधी विधेयक पर संसद ने अपनी मुहर लगा दी।
‘संसद सदस्य वेतन, भत्ता और पेंशन (संशोधन) विधेयक-2020’ के तहत सांसदों के वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती करने का प्रावधान किया गया है। राज्यसभा में शुक्रवार को इस विधेयक पर हुई चर्चा के बाद इसे पारित कर दिया गया। जबकि लोकसभा इसे पहले ही अपनी मंजूदी दे चुकी है।
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस संकट में हमें किसी तरह की राजनीति से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए सरकार को आवश्यक संसाधन जुटाने के लिए धन की जरूरत है। संसद को भी अपने व्यय में कटौती कर आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए।