शिवसेना सांसद निंबालकर पर उस्मानाबाद में हमला, बाल-बाल बचे

0

इस हमले में निंबालकर बाल-बाल बच गए। उनकी कलाई में मामूली चोट आई है, लेकिन वह चुनावी प्रचार कार्य में जुटे हुए हैं।



मुंबई, 16 अक्टूबर (हि.स.) । उस्मानाबा जिले के ग्राम नायगांव पाडोली में बुधवार को शिवसेना सांसद ओम राजे निंबालकर पर हमला कर अज्ञात युवक फरार हो गया। इस हमले में निंबालकर बाल-बाल बच गए। उनकी कलाई में मामूली चोट आई है, लेकिन वह चुनावी प्रचार कार्य में जुटे हुए हैं। शिवसेना प्रवक्ता नीलम गोर्हे ने हमले की तीव्र निंदा करते हुए चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की चुनाव आयोग से मांग की है।
निबांलकर उस्मानाबाद के सांसद हैं। निंबालकर ने बताया कि वह पार्टी उम्मीदवार कैलाश पाटील का प्रचार करने के लिए अंबड तहसील के ग्राम नायगांव पाडोली में गए थे। उस समय कुछ लोगों का समूह उनसे मिलने के लिए आया। इनमें से एक युवक ने उन्हें निजी बात कहने के बहाने एकांत में ले गया और चाकू निकाल लिया, लेकिन चाकू देख वह चौकन्ना हो गए थे। इसलिए जब युवक ने उनपर हमला किया तो उसका चाकू उनके बाएं हाथ की कलाई पर लगा। इस हमले से उनकी घड़ी टूट गई। उन्हें मामूली चोटे आई हैं। हमले के बाद युवक फरार हो गया। इस मामले की जांच कलंब पुलिस कर रही है। अभी तक फरार युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *