मध्य प्रदेश में सरकार ने लगाईं 348 एम्बुलेंस कोविड संक्रमितों के परिवहन के लिए
भोपाल, 08 मई (हि.स.)। कोविड संक्रमित मरीजों को अस्पताल ले जाने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए 200 अतिरिक्त एम्बुलेंस वाहन किराये पर लेने की स्वीकृति दी गई है। पूर्व में कोविड-19 मरीजों के परिवहन के लिए प्रदेश के जिलों में 148 वाहन की स्वीकृति दी गई थी। इस प्रकार अब प्रदेश के जिलों में कोविड संक्रमित मरीजों के लिए 348 एम्बुलेंस वाहन से अस्पताल ले जाने के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस संबंध में समस्त कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने शनिवार को बताया कि पूर्व में एम्बुलेंस वाहन को कोविड केयर सेंटर पर रखे जाने के निर्देश दिये गये थे। अब जिला कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेन्टर पर एम्बुलेंस वाहन को रखे जाने के निर्देश जिला कलेक्टर को दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिलों के अतिरिक्त निर्धारित अधिकतम सीमा के अंतर्गत दूरस्थ ब्लॉक पर एम्बुलेंस रखने का निर्णय कलेक्टर के द्वारा लिया जा सकेगा।
डॉ. चौधरी का कहना था कि कोविड-19 के संक्रमित मरीजों के लिए 348 एम्बुलेंस वाहन की स्वीकृति दी गई है, उसमें इंदौर में 15, भोपाल 13, ग्वालियर दस, जबलपुर दस, उज्जैन दस, रीवा नौ , शिवपुरी आठ, सागर दस, बैतूल दस, रतलाम आठ, सिंगरौली सात, सतना आठ, रायसेन सात, धार छह, दतिया चार, होशंगाबाद छह, शहडोल आठ, मंदसौर छह, सीहोर छह, दमोह छह, कटनी छह, नीमच छह, राजगढ़ छह, सीधी छह, विदिशा छह, मुरैना छह, खरगोन आठ, पन्ना चार, अनूपपुर छह, उमरिया चार, निवाड़ी छह, नरसिंहपुर छह, टीकमगढ़ छह, झाबुआ छह, बड़वानी छह, सिवनी छह, गुना छह, बालाघाट आठ, शाजापुर चार, अशोकनगर छह, डिण्डौरी चार, श्योपुर छह, मण्डला छह, आगर-मालवा छह, छतरपुर छह, देवास पांच, हरदा चार, छिंदवाड़ा आठ, अलीराजपुर चार, भिण्ड छह, खण्डवा चार और बुरहानपुर के लिए चार एम्बुलेंस वाहन स्वीकृत किये गये हैं।
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी में यह भी बताया कि 200 अतिरिक्त एम्बुलेंस वाहन मेसर्स जिगित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड के माध्यम से कोविड-19 के मरीजों के परिवहन के लिए किराये पर लेने की अनुमति दी गई है।