मप्र: रीवा जिले में बस पर पलटा राखड़ से भरा डम्पर

0

चार लोगों की मौत



रीवा, 07 जनवरी (हि.स.)। जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के छुहिया घाटी पर गुरुवार को अल्ट्राट्रेक सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों को लेकर जा रही बस पर राखड़ से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर 108 एम्बुलेंस माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गौरतलब है कि रीवा-शहडोल हाईवे पर स्थित छुहिया घाटी पर सड़क़ संकरी और घुमावदार है। यहां जरा सी लापरवाही से बड़े हादसे हो जाते हैं। गोविन्दगढ़ थाना पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के कर्मचारियों को लेकर जा रही बस क्रमांक एमपी-17, पी-1170 छुहिया घाटी पर पहुंची थी, तभी सामने से आ रहा राखड़ से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर बस के ऊपर पलट गया। इस हादसे में बस में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
गोविन्दगढ़ थाना प्रभारी रामबहोरी सोनी ने बताया कि राहगीरों की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया। हादसे से रीवा शहडोल मार्ग पर भीषण जाम लग गया था। क्रेन और जेसीबी की मदद से एक घंटे के अंदर बस और ट्रेलर को हटाकर जाम खुलवाया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राजन मिश्रा (36) निवासी गढ़वा, जिला सतना, गिरीश त्रिपाठी (46) निवासी पटेहरा बैकुंठपुर, प्रतिभा पांडे (40) निवासी समान रीवा के रूप में हुई है। तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
उन्होंने बताया ट्रेलर में भरा राखड़ (क्लिंकर) काफी गर्म था। गर्म क्लिंकर के नीचे दबने से मृतकों के शव क्षत-विक्षत हो गए। ट्रेलर में भरा गर्म क्लिंकर बस के अंदर भी भर गया था, जिससे उसमें सवार लोग बुरी तरह झुलस गए। मशीनों की मदद से बस के ऊपर पर एक ट्रेलर को हटाया गया। इधर, सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी ली। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *