मध्यप्रदेश संकट: भाजपा के बाद अब कांग्रेस भी पहुंची सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। मध्यप्रदेश संकट मामले में भाजपा के बाद अब कांग्रेस भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है।
कांग्रेस ने अपनी याचिका में कहा है कि उनके 16 विधायकों को जबरन भाजपा की ओर से बंधक बनाया गया है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट 16 विधायकों को भाजपा के कब्जे से छुड़ाने का आदेश दें। इसके साथ ही याचिका में कहा गया है कि जब तक विधानसभा में सभी विधायक मौजूद नहीं रहते तब तक फ्लोर टेस्ट नहीं कराया जा सकता। कांग्रेस ने राज्यपाल के आदेश पर भी सवाल उठाए हैं, जिसमें राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया था। याचिका में कहा गया है कि राज्यपाल पहले से ही यह मानकर चल रहे हैं कि कमलनाथ सरकार अल्पमत में है।