बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के सपनों को करेंगे साकार:चिराग

0

नवादा 31 जुलाई (हि स)।पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान के पुत्र लोजपा के राष्ट्रीय नेता सांसद चिराग पासवान शनिवार को आशीर्वाद यात्रा के तहत नवादा पहुंचे ।जहां नवादा और गया जिला की सीमा पर युवा नेता राजकुमार राज के नेतृत्व में सैकड़ों मोटरसाइकिलों व वाहनों के काफिले के साथ ढोल बाजे फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया ।

चिराग पासवान नवादा पहुंच कर शोभा मंदिर पर अवस्थित बाबा चौहरमल की प्रतिमा ,नवादा प्रजातंत्र चौक पर अवस्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा, सरदार भगत सिंह की प्रतिमा , अम्बेडकर प्रतिमा के साथ ही खंडवा गांव में स्थापित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हर कीमत पर बिहार फर्स्ट , बिहारी फर्स्ट के सपनों को साकार करने के संकल्प को दोहराया है।

नवादा परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशासन से बिहार की जनता ऊब चुकी है ।हमारे आशीर्वाद यात्रा में जुटी भीड़ यह बता रही है कि हर हाल में बिहार में परिवर्तन चाहती है। उन्होंने कहा कि अब किसी भी कीमत पर बिहार छलने बालों को बर्दाश्त नहीं करेगी ।उन्होंने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय राम विलास पासवान बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नारा दे गए हैं ।हर कीमत पर बिहार वासियों के आशीर्वाद से सपने को पूरा करूंगा ।

उन्होंने कहा है कि एक दिन बिहार देश के विकसित व गौरवशाली राज्यों में शामिल होगा। चिराग पासवान ने कहा कि उन्हें आशीर्वाद यात्रा के दौरान बिहार वासियों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है ।यही कारण है कि वे निश्चित तौर पर स्वर्गीय राम विलास पासवान के विरासत को मिटाने की कोशिश करने वालों को ध्वस्त कर देंगे ।उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिसने भी दगाबाजी किया है, उसका नामोनिशान मिट जाएगा ।मौके पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया ।अयोध्या पासवान धीरेंद्र सिंह प्रवीण राय आदि मौजूद रहे ।राजकुमार राज ने युवाओं के तरफ से माला बनाकर समर्थन का वादा किया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *