बूम बैरियर से टकराई सांसद की कार, मचा हड़कम्प
नई दिल्ली, 03 मार्च (हि.स.)। संसद भवन में उस समय हड़कंप की स्थिति मच गई जब एक सांसद की गाड़ी भवन परिसर के गेट नंबर -1 के बूम बैरियर से टकरा गई। इससे वहां लगे स्पाइक्स सक्रिय हो गए और मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने भी मोर्चा संभाल लिया। हालांकि बाद में गलती से टक्कर का खुलासा होने पर स्थिति सामान्य हुई।
दरअसल, बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू है, इसलिए सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए सांसद वहां पहुंच रहे हैं। इस क्रम में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद विनोद कुमार सोनकर जब संसद पहुंचे तो वहां गलती से उनकी गाड़ी का टायर गेट नंबर एक पर लगे बूम बैरियर से टकराई गई। टक्कर के बाद वहां सायरन गूंजने लगा और सारे सुरक्षा जवान एक्शन में आ गए। इस दौरान वहां सुरक्षा के लिए लगे स्पाइक्स भी एक्टिवेट हो गए, जिस कारण कार को थोड़ा नुकसान हुआ। वहीं सायरन बजने और सुरक्षा बलों की मुस्तैदी देखकर मीडियाकर्मियों में भी हलचल तेज हो गई थी। हालांकि गलती से टक्कर होने की बात सामने आने पर स्थिति सामान्य हो गई।