भोपाल, 10 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा में बुधवार को वित्तीय वर्ष 2019-2020 का बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री तरुण भनोट ने दो लाख 37 हजार करोड़ का बजट सदन में पेश किया। बजट पेश होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने सदन की कार्यवाही को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया। वित्त मंत्री ने बजट के माध्यम से हर वर्ग को साधने की कोशिश की है। साथ ही कई नई घोषणाएं भी बजट में की हैं। बजट में गृह विभग को 7635 करोड़ का प्रावधान किया गया है। एसटी के लिए 33 हजार और एससी के लिए 22 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। स्कूल शिक्षा के लिए 2400 करोड़ से ज्यादा का प्रावधान किया गया है। 100 करोड़ रुपये की अंश पूंजी का प्रावधान किया गया है। इस साल 18-19 अक्टूबर को मैग्नीफिशेंट एमपी का आयोजन इंदौर में होगा। इसके जरिए मध्य प्रदेश में निवेश को आकर्षित किया जाएगा।
बजट की मुख्य बातें
-मछली पालन के लिए 16 प्रतिशत ज्यादा बजट
-भोपाल, ग्वालियर, इंदौर में बर्न यूनिट खोली जाएगी
-छिंदवाड़ा में नया विवि खोला जाएगा
-महिलाओं के लिए ई रिक्शा योजना
-मजदूरों के लिए नया सवेरा कार्यक्रम
-दतिया, रीवा और उज्जैन में हवाई सेवा शुरू होगी
-जिनके पास घर नहीं जमीन देंगे
-महिला स्वसहायता समूह को मध्यान्ह भोजन का जिम्मा सौंपा जाएगा।
-ढुमना सफारी की शुरूआत की जाएगी।
-हज कमेटी वक्फ बोर्ड का अनुदान बढ़ा