कृषि कानूनों के विरोध में आरएलपी सांसद बेनीवाल ने तोड़ा राजग से नाता

0

जयपुर, 26 दिसम्बर (हि.स.)।  शिरोमणि अकाली दल के बाद अब हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (एलएलपी) ने भी कृषि सुधार क़ानूनों के विरोध में भाजपा नीत राजग से नाता तोड़ने का ऐलान किया है। नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन के समर्थन में आरएलपी के संयोजक एवं नागौर  के सांसद बेनीवाल ने समर्थकों के साथ शनिवार को शाहजहांपुर दिल्ली- जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेरा डाल दिया है। इससे पहले विभिन्न जिलों से आए किसान कोटपूतली में इकट्ठा हुए और बेनीवाल के नेतृत्व में शाहजहांपुर बॉर्डर पहुंचे। हालांकि हनुमान बेनीवाल का दो लाख किसानों के साथ दिल्ली कूच करने का दावा खोखला साबित हुआ है, उनके साथ करीब 7 हजार लोग ही शाहंजहांपुर बार्डर पहुंचे हैं।
उल्लेखनीय है कि बेनीवाल आरएलपी के इकलौते सांसद हैं, जबकि उनकी पार्टी के राजस्थान विधानसभा में तीन विधायक हैं।
शाहजहांपुर में 14 दिन से धरने पर बैठे किसानों ने हनुमान बेनीवाल को मंच नहीं दिया है। ऐसे में बेनीवाल को अपने समर्थकों के साथ एक किलोमीटर पहले ही सभा करनी पड़ी। उधर प्रस्तावित दिल्ली कूच को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने जाप्ता बढ़ा दिया है। राजमार्ग से गुजरने वाले वाहनों को अन्य वैकल्पिक मार्गों से निकाला जा रहा है। प्रशासन की तरफ से वाहनों को लगातार डायवर्ट किया जा रहा है। जगह-जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मी और थानों के पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इस दौरान सफर करने वाले लोगों को अन्य वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने की हिदायत दी जा रही है। प्रशासन की तरफ से शाहजहांपुर- अलवर-तिजारा रूट पर वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। इस रूट के वाहन विराटनगर, थानागाजी, अलवर, तिजारा, भिवाड़ी धारूहेड़ा होकर संचालित होंगे। इसके अलावा बानसूर-कोटपूतली रूट के वाहन बानसूर, ततारपुर, अलवर, किशनगढ़बास, तिजारा, भिवाड़ी होकर संचालित होंगे। पनियाला पुलिया के पास कोटपूतली से रूट डायवर्ट किया गया है। इस रूट के वाहन नांगल चौधरी, नारनौल, रेवाड़ी, धारूहेड़ा होकर संचालित होंगे। जागुवास चौक बहरोड़ रूट के वाहन बड़ोद, ततारपुर, अलवर, किशनगढ़ बास, तिजारा, भिवाड़ी, धारूहेड़ा होकर संचालित होंगे।
शाहजहांपुर पुलिया गिलोट रोड मार्ग के वाहन गिलोट, कुंड रोड, रेवाड़ी रोड, धारूहेड़ा होकर संचालित होंगे। इसके अलावा कपड़ीवास बॉर्डर पर वाहनों को अकीरा, भिवाड़ी, तिजारा, अलवर से डायवर्ट किया गया है। दारूहेडा फ्लाईओवर के नीचे से निकलने वाले वाहन भगत सिंह चौक, टपूकड़ा, तिजारा, किशनगढ़ बास, अलवर होकर संचालित होंगे। मसानी पुल एनएच 48 के वाहन रेवाड़ी, कुंड, नारनौल, नांगल चौधरी, पनियाला मोड़, कोटपूतली, रेवाड़ी करीना, अटेली, नारनौल, नांगल चौधरी, पनियाला मोड़, कोटपूतली संचालित होंगे। कसोला चौक एनएच 48 के बाद गढ़ी, बोलनी, कोटकासिम, खैरथल, अलवर और जयपुर होकर संचालित होंगे। लगातार पुलिस प्रशासन की तरफ से जगह-जगह लोगों को जानकारी दी जा रही है। सभी वाहनों को भी डायवर्ट किया जा रहा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *