राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, पीएम मोदी की तारीफ

0

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की भाषा पाकिस्तान जैसी है। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 लगाना कांग्रेस की ऐतिहासिक भूल थी।



उज्जैन/भोपाल, 12 अगस्त (हि.स.)। राज्यसभा सांसद अमर सिंह श्रावण के अंतिम सोमवार को भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। साथ ही जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ की।

राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने सोमवार को सुबह उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजन और अभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पीएम मोदी और अमित शाह की तारीफ की और सरकार के इस कदम को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की भाषा पाकिस्तान जैसी है। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 लगाना कांग्रेस की ऐतिहासिक भूल थी। इसके कारण मुट्ठीभर नेताओं ने कश्मीर को उन्नति से वंचित रखा। अब गांधी परिवार के लोग इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने राज्यसभा में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के पक्ष में वोटिंग की है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *