नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (हि.स.)। दिल्ली के आनंद विहार और बिजवासन रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही यात्रियों को हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं मिलेंगी। रेल मंत्रालय ने दोनों स्टेशनों को सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) से विकसित कर विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करने के लिए करार किया है।
आनंद विहार और बिजवासन स्टेशनों के विकास अथवा पुनर्विकास के लिए राजस्व बंटवारे के आधार पर यहां दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) और भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड (आईआर एसडीसी) के बीच आज एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
समझौते पर डीडीए के उपाध्यक्ष तरुण कपूर, आरएलडीए के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश दूदेजा और आईआरएसडीसी के एमडी और सीईओ एस.के. लोहिया ने डीडीए मुख्यालय में हस्ताक्षर किए।
आरएलडीए और आईआरएसडीसी इन दोनों स्टेशनों की पीपीपी माध्यम से कायाकल्प पर बदल देकर उन्हें विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशनों में बदल देगा। इनमें यात्रियों के लिए हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं होंगी। आईआरएसडीसी द्वारा इन दोनों स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए ईपीसी अनुबंधों को पहले ही जारी किया जा चुका है।