तृणमूल के चुनाव अभियान का हिस्सा होंगे कई सितारे
कोलकाता, 27 दिसम्बर (हि.स.)।पश्चिम बंगाल में 2021के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के आक्रामक तेवर का जवाब देने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भी कमर कस ली है। टीएमसी ने राज्य की सांसद अभिनेत्रियों को प्रचार में झोंकने का मन बनाया है, जिनका क्रेज पूरे राज्य में है। इनमें अभिनेत्री नुसरत जहां भी शामिल हैं।
बांग्लादेश की सीमा से सटे उत्तर 24 परगना के बसीरहाट से सांसद नुसरत जहां पूरे देश में अमूमन सुर्खियों में रहती हैं। कभी कट्टरपंथियों को करारा जवाब देने के लिए तो कभी अपने हिंदू पति निखिल जैन के साथ हिंदू रीति रिवाज से पूजा अर्चना करने के लिए। खूबसूरत नुसरत की बांग्ला फिल्मों में उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत अच्छी रही है। बंगाल के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उनका क्रेज है और बड़े पैमाने पर लोग उन्हें देखना चाहते हैं। इसी तरह से जादवपुर से सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती भी तृणमूल कांग्रेस की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। पार्टी ने इन दोनों अभिनेत्रियों को बंगाल के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क के लिए उतारने का प्लान बनाया है।
खबर है कि “दुआरे सरकार” के बाद “दुआरे स्टार” नाम से पार्टी जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है। व्यापक जनसंपर्क और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार के कार्यों के प्रचार प्रसार के लिए इन्हें झोंका जाएगा। माना जा रहा है कि 25 से 35 साल की आयु के युवाओं को लुभाने और सरकार के कार्यों से अवगत कराने के लिए पार्टी ने यह रणनीति अपनाई है। तृणमूल सूत्रों ने बताया है कि इसके साथ ही चर्चित चेहरा मानी जाने वाली महुआ मोइत्रा, राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन के साथ ही बांग्ला फिल्मों के जाने माने चेहरे और सांसद देव और मंत्री ब्रात्य बसु भी इस अभियान का हिस्सा होंगे। पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में खेल राज्य मंत्री लक्ष्मीरतन शुक्ला, पूर्व फुटबॉलर प्रसून बनर्जी भी लोगों के बीच जाएंगे।