कोरोना के कहर से बचने को दिल्‍ली के अधिकांश बाजार बंद

0

नई दिल्‍ली, 21 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए राजधानी दिल्‍ली के अधिकांश बाजार और दुकानें बंद हैं। इससे पहले व्‍यापारियों के शीर्ष संगठन कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने शनिवार से तीन दिन तक दिल्ली के सभी बाजार बंद रखने का आह्वान किया था। इसके मद्देनजर दिल्ली के सभी प्रमुख थोक एवं रिटेल बाज़ार पूरी तरह से बंद हैं।

दिल्ली में शनिवार को करीब 15 लाख छोटे-बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी से तरह बंद हैं। इसके साथ ही दिल्ली के व्यापारी नेताओं और देश के अन्‍य राज्‍यों के भी सभी कारोबारी 22 मार्च को अपना कारोबार बंद रखकर जनता कर्फ्यू में शामिल होंगे।

कैट के दिल्ली प्रदेश महामंत्री देव राज बवेजा ने बताया कि व्‍यापारियों के बंद के आह्वान पर पुरानी दिल्ली के सभी थोक बाजार चांदनी चौक, भागीरथ प्लेस, लाजपत राय मार्किट, खारी बावली, कश्मीरी गेट, सदर बाजार, चावड़ी बाजार,नई सड़क, अजमेरी गेट, श्रद्धानन्द मार्ग तथा दिल्ली के रीटेल बाज़ार जिनमें प्रमुख रूप से करोल बाग, कमला नगर, मॉडल टाउन, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, रोहिणी, शालीमार बाग़, पीतमपुरा, राजौरी गार्डन, उत्तम नगर, तिलक नगर, जनकपुरी, पटेल नगर, कालकाजी, ग्रीन पार्क, खान मार्किट, तुगलकाबाद, विकास मार्ग, प्रीत विहार, लक्ष्मी नगर, गांधी नगर, कृष्णा नगर, शाहदरा, लोनी रोड, नरेला, बवाना, आजादपुर मंडी, आदि पूरी तरह बंद हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *