आत्म निर्भर भारत का सपना साकार करें हर भारतवासी और एनआरआई भारतीय—सोम प्रकाश

0

फगवाड़ा 21 मई । केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने पोस्ट कोविड इनवेस्टमेंट विषय पर पीओआईसीसीआइ और एमइडीसी द्वारा इनवेस्ट इंडिया के सहयोग से करवाए गए वेबिनार(आन लाइन वर्ल्ड लेवल कानफ्रेंस) में बोलते हुए कहा कि भारत का हर एनआरआइ जो चाहे दुनिया के किसी भी कोने में रहते हों वह भारत का दूत है। भारत की मोदी सरकार द्वारा शुरु किए गए मेक इन इंडिया अभियान को और मजबूत करने के लिए भारत में बने उत्पादों को ग्लोबल ब्रांड बनाने के लिए भारत से संबंधित दुनिया के किसी भी कोने में रहते हुए हर भारतीय एनआरआइज़ को अपना योगदान देना चाहिए।
पिछली तीन चार पीढ़ियों के लोग जो भारत से बाहर बस रहें हैं उनकी जड़ें भारत में ही हैं। उनके योगदान से ही आज भारत विश्वस्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । भारत सरकार द्वारा कोविड 19 के चलते ओद्यौगिक , व्यापारिक तथा इ-कामर्स के क्षेत्र महत्वपूर्ण परिवर्तन किया जा रहा है। जिससे लोक प्रोडक्ट बनाने वाले व्यापारियों के हितों की ओर विशेष ध्यान रखा जाएगा।
इसके अलावा भारत सरकार द्वारा एनआरआइ भारतीयों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम को और मजबूत किया जा रहा है ताकि उन्हें व्यापारिक पक्ष से समयबद्ध मंजूरी मिल सके। इन व्यापारिक तबदीलियों से भारतीय और एनआरआइयों को भारत को बुलंदी तक पहुंचाने में बहुत ही सुनहरा मौका मिलेगा। इस ऑनलाइन सम्मेलन में पद्मश्री टी एन मनोहरन(चैयरमेन कैनरा बैंक) के अलावा कई एनआरआइ भारतीय मौजूद थे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *