पंजाब सरकार प्रदेश वासियों को सुविधाएं देने में विफल रही-सोम प्रकाश

0

टांडा  25 मई   : पंजाब की कांग्रेस सरकार प्रदेश वासियों को सुविधाएं देने में विफल रही है। जो सरकार केन्द्र से फ्री में आया राशन नहीं बांट सकी, वो प्रदेश वासियों के विकास हेतु क्या कर सकती है । यह आरोप केन्द्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री व होशियारपुर से सांसद सोम प्रकाश ने टांडा में पंजाब भाजपा कार्यकारिणी के नवनियुक्त सदस्य जवाहर खुराना के निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। वे विधानसभा उड़मुड़ के दौरे पर थे जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर हल करवाया। उन्होंने पंजाब सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जिस सरकार के चीफ सेक्रेटरी व मंत्रियों की आपस में ठनी हो, वहां क्या अपेक्षा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार केन्द्र की ओर से भेजे राशन का सिर्फ 10 प्रतिशत ही अभी तक पंजाब वासियों तक पहुंचा सकी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सबका साथ – सबका विकास के मंत्र पर 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है ताकि सभी को इस मुसीबत के वक्त समस्याओं से छुटकारा मिल सके।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *