468 विशेष ट्रेनों से 5 लाख से अधिक लोगों को घर तक पहुंचाया गयाः गृह मंत्रालय
नई दिल्ली, 11 मई (हि.स.)। गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया है कि प्रवासी श्रमिकों के लिए अभी तक 468 विशेष ट्रेनें चलाई गईं और 5 लाख से अधिक लोगों को उनके घर तक पहुंचाया गया है। सोमवार को नियमित प्रेसवार्ता में श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को 101 ट्रेनें चलाई गई थीं।
उन्होंने बताया कि कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सभी मुख्य सचिवों के साथ रविवार को बैठक की थी, जिसमें प्रवासी श्रमिकों को घर तक पहुंचने को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान यह कहा गया कि किसी भी स्थिति में श्रमिक ट्रेन की पटरियों का इस्तेमाल यात्रा के लिए न करें। उनके लिए ट्रेन या फिर बस की व्यवस्था की जानी चाहिए। श्रमिक पैदल यात्रा कर रहे हैं तो उनको रोककर आश्रय स्थलों में रुकवाया जाए और उन्हें भोजन व पानी आदि की तब तक व्यवस्था की जाए, जब तक उनके लिए ट्रेन या बस का इंतजाम न हो जाए।
श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे 12 मई से चरणबद्ध तरीके से ट्रेन चलाने जा रही है। कन्फर्म टिकट पर ही पैसेंजर प्लेटफॉर्म के अंदर जा सकते हैं। ई-टिकट है तो किसी पास की जरूरत नहीं है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि 23 विमान के जरिए वंदे भारत मिशन के तहत 4 हजार भारतीयों को वापस लाया गया है।