नए पोर्टल से 25 लाख से ज्यादा आईटीआर दाखिल

0

नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। आयकर विभाग की नई ई-फाइलिंग वेबसाइट में पहले से सुधार आया है। पिछले कुछ दिनों में इस पर 25 लाख से अधिक इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) भरे गए हैं। साथ ही 3.57 करोड़ से ज्यादा विशिष्ट ‘लॉग-इन’ हुए और इस पर 7.90 लाख से अधिक ई-पैन जारी किए गए हैं। ये जानकारी ताजा आधिकारिक आंकड़े से मिली है।

उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने पिछले महीने अपना नया पोर्टल लॉन्च किया था। तब इस पोर्टल में कई तकनीकी गड़बड़ियों की शिकायतें आयी थीं। पोर्टल सात जून को डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इनकमटैक्स डॉट गॉव डॉट इन ( www.incometax.gov.in) नाम ने शुरू हुआ था। हालांकि तकनीकी गड़बड़ियों के चलते लोग इस पर दी गई सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे थे।

आयकर विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नयी ई-फाइलिंग 2.0 वेबसाइट अब अपने लय में आ रही है। अब प्रक्रियाएं पहले से बेहतर हुई हैं। इस वेबसाइट के जरिए पिछले दो हफ्ते में 25 लाख,82 हजार,175 आयकर रिटर्न (आईटीआर) सफलतापूर्वक दाखिल किए गए। करदाताओं ने कुल 04 करोड़,57 लाख,55 हजार,091 लॉगइन और 03 करोड़,57 लाख,47 हजार,303 विशिष्ट (अलग-अलग पहचान) के लॉगइन हुए।

इसके साथ ही वेबसाइट को स्थायी खाता संख्या (पैन) को आधार से जोड़ने के लिए 69 लाख,45 हजार,539 सफल अनुरोध प्राप्त हुए, जबकि इसने 07 लाख,90 हजार,404 ई-पैन भी आवंटित किए। सूत्रों ने कहा कि वेबसाइट पर चीजें बेहतर हो रही हैं। जो सुविधाएं हैं, वे एक के बाद एक सही तरीके से काम कर रही हैं। यह बात आंकड़ों से स्पष्ट है।

आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि वेबसाइट जल्दी ही सामान्य रूप से काम करने लगेगी। अधिकरियों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से 1.5 लाख आईटीआर हर दिन भरे जा रहे हैं। इस वेबसाइट को दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस ने बनाया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *