देवघर, 03 अगस्त (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करने वाले कांवड़ियों की संख्या में अभीतक रिकार्ड वृद्धि हुई है। इससे बाबा मंदिर की आय में भी रिकॉर्ड वृद्धि हुई है।
प्रशासनिक रिकॉर्ड के अनुसार श्रावणी मेले के दौरान 17 जुलाई से 2 अगस्त तक बाबा मंदिर में 22 लाख से अधिक कांवड़ियों ने मुख्य अरघा, बाह्य अरघा व शीघ्र दर्शनम कूपन के माध्यम से जलार्पण किया। वहीं, इन 16 दिनों में बाबा मंदिर को 3,78,14,307 रुपये की आमदनी हुई है। इसमें सबसे अधिक शीघ्र दर्शनम कूपन के माध्यम से मंदिर को 2,63,20,000 रुपये की आमदनी हुई है। बाबा मंदिर व मां पार्वती मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों, विकास पत्र सहित अन्य स्रोत से भी रिकॉर्ड आमदनी दर्ज की गयी है। बाबा मंदिर प्रबंधन का कहना है कि इस बार मेला की व्यवस्था अच्छी चल रही है इससे मंदिर की आय में वृद्धि हो रही है।