ईरानी मिसाइल हमले में 100 से ज्यादा अमेरिकी सैनिकों को आईं दिमागी चोटें

0

वाशिंगटन, 11 फरवरी (हि.स.)। ईरान की तरफ से इराक में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर किए गए मिसाइल हमले में 100 से अधिक अमेरिकी सैनिक दिमागी चोट से ग्रसित हैं।

पेंटागन ने सामवार को बयान जारी कर कहा है कि 109 अमेरिकी सैनिक दिमाग की चोट से ग्रस्त पाए गए जिनमें से 76 जवान ड्यूटी पर लौट आए हैं, जबकि बाकी बचे ज्यादातर लोगों का इलाज चल रहा है।

पेंटागन की प्रेस सचिव एलिसा फराह ने कहा, “हम उन मेडिकल स्टाफ का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने पूरी लगन और जिम्मेदारी के साथ हमारे सैनिकों की देखभाल की।”

उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप ने शुरुआत में दावा किया था कि सात-आठ जनवरी की रात पश्चिमी इराक के अल-असद हवाई अड्डे पर किए गए हमले में कोई भी अमेरिकी सैनिक घायल नहीं हुआ था हालांकि बाद में अधिकारियों ने बताया था कि 11 सैनिक घायल हुए थे।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के ड्रोन से किए हमले  में ईरानी सेना का कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी मारा गया था। इसका जवाब देते हुए ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से अमेरिका पर हमला कर दिया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *