नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (हि.स.)। दीपावली और छठ पूजा के दौरान रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे नई दिल्ली से पटना, दरभंगा और सहरसा के लिए तीन जोड़ी स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगी। इसके अलावा भुवनेश्वर के लिए भी एक साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ी चलाई जाएगी। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे बिहार के लिए तीन और विशेष रेलगाड़ियां चलाएगा।
पटना-आनंद विहार विशेष रेलगाड़ी (06 फेरे)
रेलगाड़ी संख्या 82365 पटना से 3, 7 और 10 नवंबर को रात्रि 8.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02.20 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 03266 आनंद विहार से 4, 8 और 11 नवंबर को शाम 6.35 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 4.30 बजे पटना पहुंचेगी। एक वातानुकूलित टू टीयर, चार वातानुकूलित थ्री टीयर और आठ शयनयान के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते में आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय, इलाहाबाद और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
दरभंगा-दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी (02 फेरे)
रेलगाड़ी संख्या 82527 दरभंगा से 4 नवंबर को रात्रि 9.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 10.10 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 05528 दिल्ली से 6 नवंबर को मध्य रात्रि 00.10 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 11.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी। एक वातानुकूलित टू टीयर सह वातानुकूलित थ्री टीयर, तीन वातानुकूलित थ्री टीयर, 11 शयनयान, सात सामान्य श्रेणी और दो द्वितीय श्रेणी कम सामानयान के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गौंडा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, अलीगढ़ और गाजियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
सहरसा-दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी (04 फेरे)
रेलगाड़ी संख्या 05531 सहरसा से 5 और 8 नवम्बर को सहरसा से रात्रि 09.35 बजे प्रस्थान करके अपनी यात्रा के तीसरे दिन तड़के 2 बजे दिल्ली जं. पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 05532 दिल्ली से 7 और 10 नवम्बर को दिल्ली जं. से प्रात: 5 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 9.15 बजे सहरसा पहुंचेगी। 22 जनरल श्रेणी और दो दिव्यांग अनुकूल द्वितीय श्रेणी सह सामानयान वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते में एस. बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड़, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, पनियाहावा, गोरखपुर, बस्ती, गौंड़ा, सीतापुर छावनी, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
भुवनेश्वर-आनंद विहार साप्ताहिक सुविधा स्पेशल रेलगाड़ी (06 फेरे)
रेलगाड़ी संख्या 82419 भुवनेश्वर से 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक भुवनेश्वर से प्रत्येक रविवार को रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान करके मंगलवार सुबह 7 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 82420 आनंद विहार से 29 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक आनंद विहार से प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 12.55 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 05.45 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी। तीन वातानुकूलित थ्री टीयर, 10 शयनयान, तीन सामान्य श्रेणी और दो द्वितीय श्रेणी कम सामानयान के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते में कटक, भद्रक, बालासोर, हिजली, बांकुड़ा, आद्रा, गोमोह, कोडरमा, गया, सासाराम, दीनदयाल उपाध्याय, इलाहाबाद और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।