नई दिल्ली, 16 अगस्त (हि.स)। आयुष व पत्तन, पोत परिवहन, जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान के थेरेपी सेंटर, रिसोर्स सेंटर व लाइब्रेरी के काम काज का जाय़जा लिया। इसके साथ वहां के फैकल्टी से भी बात की। योग संस्थान के विभिन्न कोर्स के छात्रों से भी बात की।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों से योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है। अब मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान को दुनिया का सबसे बड़ा संस्थान बनाने का लक्ष्य रखा गया है। मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान हमारी देश की प्रतिष्ठित योग संस्थान है। संस्थान में रेजिडेंशियल कोर्स भी शुरू करने की संभावनाओं को तलाश करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में देश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इसमें मोरारजी देसाई संस्थान की मुख्य भूमिका रही है। अब पूरे देशवासियों की अपेक्षा है कि यह संस्थान दुनिया के सबसे बड़े संस्थान के रूप में विकसित हो। उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से मानव समाज में मैत्री और संस्कार ला सकते हैं। योग को जीवन जीने की पद्धति से जोड़ा जा सकता है। योग सभी के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखता है।