कोरोना का जीडीपी पर असर, मूडीज ने विकास दर अनुमान 5.3 फीसदी किया
नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने एक माह में दूसरी बार भारत की विकास दर का अनुमान मंगलवार को घटा दिया है। रेटिंग एजेंसी ने मूडीज ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर की वजह से वर्ष 2020 में भारत की आर्थिक विकास दर यानी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 5.3 फीसदी रह सकता है।
इससे पहले मूडीज ने फरवरी में कहा था कि 2020 में भारत की रियल जीडीपी ग्रोथ रेट 5.4 फीसदी रहने की संभावना है। दरअसल ये इससे पहले के अनुमान 6.6 फीसदी से बहुत कम थी। 2018 में भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.4 फीसदी रही थी। 2019 में 5.3 फीसदी विकास दर की उम्मीद की जा रही है। मूडीज ने फिर साल 2020 के लिए जीडीपी ग्रोथ 5.3 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।
रेटिंग एजेंसी ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि कोरोना वायरस के फैलने का अर्थव्यवस्था पर व्यापक स्तर पर असर पड़ेगा। इसकी वजह से घरेलू मांग और क्रॉस बॉर्डर कारोबार की सप्लाई चेन प्रभावित होगी। साथ ही एजेंसी ने यह भी कहा है कि जितनी लंबी अवधि तक कोरोना वायरस का असर रहेगा, उतना ही वैश्विक मंदी की संभावना बनी रहेगी। हालांकि, एजेंसी ने 2021 में भारत का ग्रोथ रेट 5.8 फीसदी रहने की संभावना जताई है।